लघु उद्योग भारती महानगर ने किया विश्वकर्मा पूजन
लघु उद्योग भारती की मक्सी रोड़ इकाई की कार्यकारिणी की घोषणा
उज्जैन। लघु उद्योग भारती महानगर उज्जैन इकाई द्वारा विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर विश्वकर्माजी का पूजन संगठन कार्यालय पर किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक विनय दीक्षित, लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष समीर मूंदड़ा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. नेमीचंद जैन, उल्लास वैद्य एवं नगर निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत थे। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती की मक्सी रोड इकाई की कार्यकारिणी कि घोषणा प्रदेश अध्यक्ष समीर मूंदड़ा ने की। लघु उद्योग भारती की नवगठित मक्सी रोड इकाई के अध्यक्ष निलेश चंदन, सचिव सुनील पीठवे, रवि खियानी एवं दीपक सनमुखानी बतौर उपाध्यक्ष नामित किए गए। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अजय जैन, योगेंद्र पाटिल, फजल कोठारी, धर्मेंद्र शर्मा, गिरीश जायसवाल, मयंक गर्ग, पीयूष पटेल, जितेंद्र भाटी, श्याम जायसवाल, मितेश लड्ढा, लोकेश कोठारी, चंद्र गुप्ता, सुबोध हरभजनका, बाबू गहलोत एवं कासिम अली बनाए गए। कार्यक्रम के पश्चात पायोनियर इंजीनियरिंग पर श्रमिकों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता एवं आयोजित सहभोज मे सभी ने शिरकत की तथा नवगठित इकाई के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी को बधाइयां प्रेषित की। इस अवसर पर चरणजीतसिंह कालरा, अतीत अग्रवाल, राजेश गर्ग, राजेश माहेश्वरी, सुनील भावसार, तृप्ति वैद्य, रविंद्र पेंढारकर, दिनेश राठौर, ईश्वर पटेल, भूषण खुल्लर आदि उपस्थित थे।