top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महिदपुर में 5 करोड़ 89 लाख रूपये के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महिदपुर में 5 करोड़ 89 लाख रूपये के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया


    उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चोहान ने आज सोमवार को अपने उज्जैन जिले के भ्रमण के दौरान महिदपुर में 5 करोड़ 89 लाख रूपये के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय, राज्यसभा सांसद डॉ.सत्यनारायण जटिया, विधायक महिदपुर श्री बहादुरसिंह चौहान, प्राधिकरण अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महिदपुर में मुख्यमंत्री नल जल योजना ग्राम डेलची बुजुर्ग राशि 91 लाख का लोकार्पण किया। इसी प्रकार उन्होंने मुख्यमंत्री नल जल योजना ग्राम डेलचीखुर्द राशि 99 लाख तथा नल जल योजना ग्राम कांचरिया राशि 99 लाख का लोकार्पण किया।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महिदपुर में ही शासकीय उमावि खेड़ाकासोन के भवन राशि 1 करोड़, शाउमावि जगोटी भवन राशि 1 करोड़ तथा शाउमावि रोहलखुर्द के भवन राशि 1 करोड़ का भूमिपूजन किया।

 

Leave a reply