विधानसभा निर्वाचन की कार्यवाही की समीक्षा हेतु वीसी
उज्जैन । आगामी विधानसभा निर्वाचन-2018 के अन्तर्गत जिले में की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मंगलवार 18 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से 12 बजे के मध्य की जायेगी। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र श्री प्रमोद शुक्ला ने इस सम्बन्ध में समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। मंगलवार को होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंस में समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को अनिवार्यत: उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं।
गौरतलब है कि वीडियो कॉन्फ्रेंस में फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की प्रगति, फॉर्मेट 1 से 8 के अन्तर्गत फॉर्मेट 8क की जानकारी भेजने और इपिक मुद्रण एवं वितरण की प्रगति की समीक्षा की जायेगी।
इसके अलावा एम-1 मॉडल ईवीएम, एम-2 मॉडल ईवीएम के कंफ्लीक्ट का स्टेटस, एम-3 मॉडल ईवीएम, वीवीपीएटी के मिसमेच का स्टेटस, एम-3 मॉडल की एफएलसी नॉट ओके के फैक्टरी (बीईएल) भेजने की अद्यतन स्थिति और स्ट्रांग रूम में संधारित एम-3 मॉडल ईवीएम/वीवीपीएटी की सुरक्षा के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किये गये निरीक्षण की रिपोर्ट मय सुरक्षा गार्ड तथा कलेक्टर की फोटो सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने की स्थिति की समीक्षा की जायेगी।
स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत जिला स्तरीय स्वीप एक्शन प्लान, जिला स्तरीय स्वीप आइकॉन का चयन, स्वीप कैलेण्डर और बजट की समीक्षा की जायेगी।