मंत्री श्री जैन ने 27 लाख रूपये की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया
उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने सोमवार को वार्ड-18 न्यू राजीव नगर में 15 लाख रूपये और बापू नगर में 12 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इसमें न्यू राजीव नगर में सीसी रोड, नाले और अन्य क्षेत्रीय कार्य तथा बापू नगर में सीमेन्ट-कांक्रीट रोड का निर्माण किया जायेगा। इस दौरान मंत्री श्री जैन के साथ स्थानीय पार्षद श्रीमती शैफाली राकेश राव, श्री विनोद गुप्ता एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
मंत्री श्री जैन ने इस अवसर पर कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी का जन्मदिवस है। वे छोटे बच्चों के साथ अपना जन्मदिवस मना रहे हैं। देश के नागरिकों में स्वच्छता के प्रति एक क्रान्ति आई है। सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई की ओर विशेष ध्यान देने लगे हैं। देश और प्रदेश की सरकार ने गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिये बहुत कुछ किया है। शहर का चरक अस्पताल सभी सुविधाओं से लैस है। यहां गरीबों के लिये नि:शुल्क इलाज किया जाता है। मंत्री श्री जैन ने स्थानीय निवासियों से कहा कि जो लोग मुख्यमंत्री संबल योजना के अन्तर्गत पात्र हैं, वे इस योजना के तहत अपना पंजीयन जरूर करवायें।
मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना में श्रमिक वर्ग के लोगों के लिये जन्म से लेकर जीवनभर और मृत्यु तक कई सुविधाएं शासन द्वारा दी गई हैं। प्रसूता सहायता में 16 हजार रूपये गर्भवती माता के बैंक खाते में डाले जाते हैं। इसके अलावा और भी कई योजनाएं मुख्यमंत्री द्वारा प्रारम्भ की गई हैं। सभी पात्र हितग्राही इन योजनाओं का लाभ लें।