top header advertisement
Home - उज्जैन << तराना जनपद पंचायत में विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को 2 करोड़ रूपये से अधिक का लाभ

तराना जनपद पंचायत में विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को 2 करोड़ रूपये से अधिक का लाभ


मुख्यमंत्री श्री चौहान के भ्रमण के दौरान उन्हें दी गई जानकारी

    उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उज्जैन प्रवास के दौरान कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने तराना तहसील के ग्राम माकड़ोन में उन्हें जानकारी दी कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना तथा समस्त पेंशन योजनाओं के अन्तर्गत 16811 हितग्राहियों को 2 करोड़ 33 हजार रूपये की राशि का लाभ दिया जा रहा है।

    कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि जनपद पंचायत तराना में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत सन 2014-15 से 2018-19 तक 258 हितग्राहियों को 65 लाख 90 हजार रूपये की राशि का लाभ दिया गया है। वर्ष 2014-15 में 12 हितग्राहियों को 3 लाख रूपये, वर्ष 2015-16 में 9 हितग्राहियों को 2 लाख 25 हजार रूपये, वर्ष 2016-17 में 139 हितग्राहियों को 34 लाख 75 हजार रूपये, वर्ष 2017-18 में 28 हितग्राहियों को 7 लाख रूपये तथा इस वर्ष 2018-19 में 70 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत 18 लाख 90 हजार रूपये की राशि वितरित की गई है।

    इसी तरह वहां इस वर्ष मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अन्तर्गत 28 पंजीकृत श्रमिकों की सामान्य मृत्यु पर 57 लाख 40 हजार रूपये, 5 पंजीकृत श्रमिकों की दुर्घटना में मृत्यु होने पर 20 लाख 25 हजार रूपये तथा 63 पंजीकृत श्रमिकों की मृत्यु पर उनके आश्रितों को 3 लाख 15 हजार रूपये की राशि वितरित की गई है। इसी प्रकार जनपद पंचायत तराना के 3860 हितग्राहियों को इंदिरा गांधी विधवा पेंशन में 11 लाख 58 हजार रूपये, 9834 हितग्राहियों को इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 32 लाख 82 हजार 400 रूपये, 111 हितग्राहियों को इंदिरा गांधी पेंशन योजना में 33 हजार 300 रूपये तथा 284 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना के अन्तर्गत 1 लाख 42 हजार रूपये की राशि वितरित की गई है।

इसी प्रकार 821 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना में 2 लाख 53 हजार 100 रूपये, 152 हितग्राहियों को मानसिक एवं बहुविकलांग दिव्यांग पेंशन योजना में 76 हजार रूपये, 821 हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा दिव्यांग पेंशन योजना में 2 लाख 46 हजार 300 रूपये, 108 हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा बाल दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन योजना में 32 हजार 400 रूपये, 319 हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था पेंशन योजना में 95 हजार 700 रूपये और 147 हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा विधवा/परित्यक्ता पेंशन योजना में 44 हजार 100 रूपये की राशि वितरित की गई है।

 

Leave a reply