कलेक्टर ने रैली आदि की अनुमति हेतु एडीएम को अधिकृत किया
उज्जैन । कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने प्रशासनिक एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से उज्जैन नगर निगम सीमा क्षेत्र के अन्तर्गत किसी भी प्रकार की रैली, वाहन रैली, चल समारोह, मंच निर्माण तथा धार्मिक, सामाजिक और राजनैतिक कार्यक्रमों के आयोजन की अनुमति दिये जाने के लिये अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को अधिकृत किया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है। आदेश के तहत एसडीएम सिटी उज्जैन इस कार्य से मुक्त रहेंगे।