अवन्तिका के युवराज के दरबार मे बिखरे संस्कृति के रंग
नृत्यांगनाओं के समूहों ने नृत्य प्रस्तुति देकर की मंगलमूर्ति की आराधना
उज्जैन। सामाजिक न्याय परिसर में अवंतिका के युवराज के दरबार में गणेशोत्सव के चौथे दिन रविवार को नृत्य और संस्कृति के रंग बिखरे। मंगलमूर्ति गजानन की नृत्य आराधना की गई।
श्री महाकालेश्वर चिंतामण गणेशोत्सव समिति द्वारा आयोजित गणेशोत्सव में प्रतिभा नृत्य अकादमी एवं कला संस्थान, दिव्यनाद नृत्य अकादमी, सर्वाेत्तम नृत्य अकादमी की नृत्यांगनाओं ने नृत्य प्रस्तुतियां देकर मंगलमूर्ति अवंतिका के युवराज की नृत्य आराधना की। प्रस्तुतियां देख दर्शक रोमांचित हो उठे। इससे पूर्व महामंडलेश्वर शैलेषानंद महाराज, समाजसेवी सत्यनारायण जायसवाल, एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच प्रमोद सोनकर, जेल अधीक्षक अलका सोनकर, आईएएस रहे पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त हीरालाल त्रिवेदी, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव मनीषा अरोड़ा ने मंगलमूर्ति अवंतिका के युवराज की भव्य मंगल आरती की।