top header advertisement
Home - उज्जैन << जैसे गैस सब्सिडी छोड़ने का आव्हान किया वैसे आरक्षण छोड़ने का आव्हान करें प्रधानमंत्री

जैसे गैस सब्सिडी छोड़ने का आव्हान किया वैसे आरक्षण छोड़ने का आव्हान करें प्रधानमंत्री


 
अवधेशपुरी महाराज ने लिखा मोदी को पत्र-ताकि वास्तव में जरूरतमंद एससी, एसटी तथा सामान्य वर्ग के लोगों को आरक्षण का लाभ मिल सके
उज्जैन। सामाजिक समरसता के प्रतिकूल बन रहे वातावरण को दृष्टिगत रखते हुए एवं सामान्य वर्ग की जनभावनाओं का आदर करते हुए देश में सद्भावना की स्थापना हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आरक्षण का लाभ लेकर समृध्द हो चुके विधायक, सांसद, आईएएस, आईपीएस एवं अन्य ऐसे लोग जो पूर्व में आरक्षण का लाभ लेकर समृध्द हो चुके हैं उनसे आव्हान करें कि वे सामान्य वर्ग तथा एससी, एसटी के वर्ग के उन लोगों के लिए आरक्षण छोड़े जिन्हें वास्तव में इसकी आवश्यकता है। 
उक्त अपील परमहंस डॉ. अवधेशपुरी महाराज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की है। अवधेशपुरी महाराज ने इस संबंध में एक पत्र भी प्रधानमंत्री के नाम लिखा है जिसमें उन्होंने कहा कि जैसे मोदीजी ने गैस सब्सिडी छोड़ने का आव्हान किया था तथा उससे उज्जवल योजना प्रारंभ की जिससे 4 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हुए। वैसे ही आरक्षण से समृध्द हो चुके लोगों से आव्हान किया जाए कि वे अब आरक्षण का लाभ ऐसे लोगों को लेने दे जिन्हें वास्तव में इसकी आवश्यकता है फिर वह चाहे एससी, एसटी का हो अथवा सामान्य वर्ग का।

Leave a reply