top header advertisement
Home - उज्जैन << करणी सेना पर 2 क्विंटल फूल बरसाए श्री भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज ने

करणी सेना पर 2 क्विंटल फूल बरसाए श्री भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज ने


 

एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में, काला कानून समाप्त करने के समर्थन में सभी सवर्ण समाजों ने संगठित होकर किया आरक्षण का विरोध
उज्जैन। देश में जातिगत नहीं बल्कि आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने और एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में करणी सेना द्वारा निकाली गई महारैली का श्री भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज ने इंदिरा गांधी चौराहा शंकरभवन पर मंच बनाकर समाजजनों के साथ पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। 
अध्यक्ष यशवंत भार्गव के अनुसार रैली के स्वागत के लिए 2 क्विंटल फूल मंगवाये थे लेकिन रैली इतनी विशाल थी कि इतने फूल भी कम पड़ गए। भार्गव ने कहा एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में काला कानून समाप्त करने के समर्थन में हम सभी सवर्ण समाज संगठित होकर आरक्षण का विरोध करते हैं। स्वागत समारोह में पदमेश ओझा, अजय शुक्ला, महेश शर्मा का विशेष सहयोग रहा। रैली का स्वागत यशवंत भार्गव, सचिव पदम टेडिया, विजय दुबे, उमेष भार्गव, मनोहर दुबे, अशोक भार्गव, अतुल भार्गव, विजय दुबे, रजनीश तिवारी, संतोष पचौरी, ओपी भार्गव, मंगल तिवारी, बृजेश भार्गव, कपिल दुबे, पदमेश ओझा, अजय शुक्ला, महेश शर्मा आदि समाजजनों ने सपरिवार किया। 

Leave a reply