निःशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का समापन
उज्जैन। खाराकुआं स्थित जीवनदीप फिजियोथेरेपी सेंटर पर 8 सितंबर वर्ल्ड फिजियोथेरेपी डे से प्रारंभ हुए निःशुल्क शिविर का 15 सितंबर को को समापन हुआ। शिविर से उज्जैन के 650 नागरिक लाभान्वित हुए। डॉ. विजेंद्र डोडिया (एमपीटी), डॉ. मोना नंदवाल (बीपीटी), ऋषिका शर्मा, अनिता रामी, जितेंद्र, रघुवीर नागर, कृष्णकांत सिंह, समाजसेवी सुभाष मेहता आदि का सराहनीय सहयोग रहा। सेवा भावी डॉक्टर और स्टॉफ का सम्मान समाजसेवी रविन्द्र लिग्गा, सम्पूर्ण शिविर के लाभार्थी संजय कोठारी व जीवनदीप परिवार के सदस्यों ने किया।