इंजीनियर्स डे पर हुआ विद्युत सुरक्षा पर सेमिनार
ऊर्जा मंत्री ने एसोसिएशन के सदस्यों को बैठने हेतु विद्युत मंडल परिसर में आवंटित करने एवं सभी ठेकेदारों के परिचय पत्र बनाने की घोषणा की
उज्जैन। उज्जैन इलेक्ट्रिकल कांट्रेक्टर एसोसिएशन द्वारा 16 सितम्बर इंजीनियर्स डे पर विद्युत सुरक्षा पर सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार में 110 विद्युत ठेकेदार सम्मिलित हुए।
एसोसिएशन अध्यक्ष राजेन्द्र सिरोलिया के अनुसार सेमीनार में मुख्य अतिथि उर्जा मंत्री पारसचंद जैन थे। अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने की। विशेष अतिथि पूर्व विधायक राजेंद्र भारती एवं पूर्व विधायक रामलाल मालवीय थे। मुख्य वक्ता के रूप में इंजीनियर एसएस मुजाल्दे (सी.ई विद्युत सुरक्षा विभाग), इंजीनियर संजय जैन (अधीक्षण यंत्री विद्युत मंडल) प्रोफेसर बी. एल गुप्ता थे। इस अवसर पर अतिथियों के साथ एसोसिएशन के सचिव अरूण चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष रफीक कुरैशी, सहसचिव आशीष दिसावल आदि ने वरिष्ठ विद्युत ठेकेदार सीताराम अग्रवाल का सम्म्मान किया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री द्वारा एसोसिएशन के सदस्यों को बैठने हेतु एक कक्ष विद्युत मंडल परिसर में आवंटित करने एवं सभी ठेकेदारों के परिचय पत्र बनाने की घोषणा की गयी। आभार राजेन्द्र सिरोलिया ने माना।