top header advertisement
Home - उज्जैन << चांदी के रथ में निकले प्रभु, शहर में बिखरा रथयात्रा का उल्लास

चांदी के रथ में निकले प्रभु, शहर में बिखरा रथयात्रा का उल्लास


 

खाराकुआ पेढ़ी मंदिर व 16 उपवास की तपस्या निमित्त निकले जुलूस-सिर पर कलश लेकर निकली समाज की महिलायें
उज्जैन। पर्युषण पर्व के समापन व तपस्या निमित्त श्वेतांबर जैन समाज की रविवार सुबह दो स्थानों से रथयात्रा निकली। श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी खाराकुआ से निकली यात्रा में चांदी के रथ में पार्श्वनाथ प्रभु व श्री हीरविजय सूरिश्वर बड़ा उपाश्रय संघ की रथयात्रा सूरजनगर स्थित 16 उपवास के तपस्वी सुभाष नाहटा के निवास से निकली। इसमें भी चांदी के रथ में प्रभु आदिनाथ विराजमान रहे। यात्रा मार्ग पर धार्मिक उल्लास छाया और लोगों ने प्रभु के जयकारे लगाकर भक्ति भाव प्रकट किये। 
खाराकुआ पेढ़ी मंदिर की रथयात्रा साध्वी पूर्णयशा श्रीजी, पद्मवर्षा श्रीजी आदिठाणा व बड़ा उपाश्रय संघ की रथ यात्रा मुनिराज सिध्दरत्न विजयजी व मुनिराज विद्वद्रत्न विजयजी म.सा., साध्वी सुरेखा श्रीजी म.सा. आदिठाणा की निश्रा में निकली। यात्रा में महिला मंडल सिर पर कलश लेकर सजे धजे परिधानों में चले। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर समाजजनों ने प्रभु के रथ के आगे अक्षत से गहूली की। पेढ़ी मंदिर की रथयात्रा दौलतगंज, सखीपुरा, इंदौरगेट, फव्वारा चौक, एटलस होते हुए पुनः मंदिर पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुई। वहीं बड़ा उपाश्रय से निकली यात्रा में तपस्वी सुभाष नाहटा बग्घी पर सवार होकर निकले। यह यात्रा सखीपुरा, दौलतगंज, कंठाल होते हुए बड़ा उपाश्रय आदिश्वरजी की पेढ़ी मंदिर पहुंचे। यहां भी मांगलिक प्रवचन हुए व तपस्वी का विभिन्न संस्थाओं की ओर से बहुमान किया गया। इसके उपरांत अरविंद नगर स्थित महाकाल परिसर व रंगमहल धर्मशाला में साधार्मिक वात्सल्य आयोजित किया गया। रथयात्रा में गौतमचंद धींग, दिलीप सिरोलिया, संजय जैन खलीवाला, बाबूलाल बिजलीवाला, विमल पगारिया, राजेश पटनी, राकेश नाहटा, विनोद बरबोटा, दिलीप ओरा, राहुल कटारिया, सुशील जैन, तेजकुमार सिरोलिया, महेन्द्र नाहर, राजेन्द्र बांठिया, अनिल गादिया, भरत बोहरा, राजेन्द्र पालरेचा, ऋषभ रामपुरिया सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। 
समाज ने किया तपस्वियों का अभिनंदन
अरविंद नगर स्थित महाकाल परिसर में श्री जैन श्वेतांबर (छोटे साथ) ओसवाल समाज द्वारा चातुर्मास अवधि में 8 से अधिक उपवास करने वाले तपस्वी व श्रेणिक तप के तपस्वियों का सामूहिक अभिनंदन किया गया। सचिव सुशील जैन के अनुसार सभी तपस्वियों को प्रशस्ति पत्र व शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समाज अध्यक्ष संजय जैन खलीवाला, सुदीप धींग, धर्मेन्द्र जैन, प्रकाश नाहर, प्रेम चौरड़िया, संतोष सर्राफ, सुभाष कोठारी, अभय सिरोलिया, संतोष धींग, राजेश कटारिया, प्रेम चौरड़िया, पुरालाल गांधी, नरेन्द्र तरसिंग सहित अन्य समाजजन मौजूद रहे। 

Leave a reply