सामूहिक क्षमायाचना में किया तपस्वियों का बहुमान
समन्वय ग्रुप ने सुरभि हैप्पी होम्स दिव्यांग प्रशिक्षण केन्द्र को भेंट की छह सेट टेबल बैंच एवं दस कुर्सियां
उज्जैन। जैन सोशल ग्रुप समन्वय द्वारा सामूहिक क्षमायाचना का आयोजन सुरभि हैप्पी होम्स दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र पर किया गया। जिसमें तपस्वियों का बहुमान भी किया गया।
संस्था सचिव आशीष नांदेचा के अनुसार ग्रुप द्वारा पर्युषण पर्व में अठ्ठम तप करने वाले तपस्वियों में कमलेश जैन मिर्ची सेठ, अजित पगारिया, उर्मिला नलवाया, सुषमा मारू, सुनीता बोथरा, सुभाष जैन एवं यशवी जैन का बहुमान कर उन्हें अभिनन्दन पत्र दिया गया। साथ ही प्रशिक्षण केंद्र की संचालिका सुमन मेहता का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमपी रीजन अध्यक्ष जयंतीलाल फाफरिया थे। इस अवसर पर समन्वय ग्रुप द्वारा सुरभि हैप्पी होम को छह सेट टेबल बेंच एवं दस कुर्सियां दान दी गई। कार्यक्रम में मौजूद सभी दम्पत्ति सदस्यों द्वारा एक दूसरे से विगत वर्ष में हुई गलतियों के लिये क्षमायाचना की गई। अध्यक्षता सुगनचंद जैन ने की एवं आभार आशीष नांदेचा ने माना। इस अवसर पर नरेंद्र संचेती, पारस जैन, प्रेमचंद जैन, सतीश जैन, विजय बम्बोरी, नगिन नलवाया, अरुण मारोठी, सुनील रांका, कीर्ति कंकरेचा, शैलेन्द्र बाफना, राजेन्द्र सुराणा सहित ग्रुप सदस्य मौजूद थे।