top header advertisement
Home - उज्जैन << "ग्राम पंचायत विकास योजना'' के फेसिलिटेर का प्रशिक्षण आज और कल होगा

"ग्राम पंचायत विकास योजना'' के फेसिलिटेर का प्रशिक्षण आज और कल होगा


 

उज्जैन । "सबकी योजना-सबका विकास'' की मूल अवधारणा के तहत प्रदेश में 2 अक्टूबर से 31 दिसम्बर, तक जन-अभियान चलाया जायेगा। इसमें वर्ष 2019-20 के लिये ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार की जायेगी। कार्य-योजना तैयार करने के लिए नियुक्त फेसीलिटेर का एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदेश की 313 जनपद पंचायतों में 17 से 19 सितम्बर तक आयोजित किया जाएगा।

ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने में पंचायत की मदद के लिये फेसीलिटेर नियुक्त किये गये है। फेसीलिटेर द्वारा ग्राम पंचायत का मिशन अंत्योदय के अंतर्गत सर्वे का कार्य मोबाइल एप के माध्यम से किया जायेगा। सर्वे तथा मेपिंग का कार्य 28 सितम्बर तक पूर्ण कर 2 अक्टूबर, की ग्रामसभा में अनुमोदन के लिये प्रस्तुत किया जायेगा।

ग्राम पंचायत विकास की तैयार योजना 2 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक दो चरणों में आयोजित ग्राम-सभाओं में अनुमोदन के लिये प्रस्तुत की जायेगी। ग्रामसभा के अनुमोदन के उपरांत ग्राम पंचायत विकास योजना का अंतिम प्रकाशन 31 दिसम्बर, 2018 तक किया जायेगा।

 

Leave a reply