ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने 'शी लॉन्ज' का भूमिपूजन किया
उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने फ्रीगंज स्थित भारत गैस सेन्टर के समीप भास्कर कार्यालय के सामने 'शी लॉन्ज' के बहुमंजिला निर्माण कार्य का रविवार 16 सितम्बर की शाम को भूमिपूजन किया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, श्री जगदीश शुक्ला, क्षेत्रीय पार्षद श्री बुद्धिप्रकाश सोनी, पार्षद श्री राधेश्याम वर्मा, श्री सत्यनारायण चौहान आदि उपस्थित थे। 'शी लॉन्ज' के निर्माण से आमजन को फायदा होगा।