ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने इंजीनियर्स डे पर आयोजित, विद्युत सुरक्षा सेमीनार में भाग लिया
बिजली विभाग सबसे जुड़ा हुआ
उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने देवास रोड स्थित शर्मा परिसर में उज्जैन इलेक्ट्रीक कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन के द्वारा आयोजित इंजीनियर्स डे पर विद्युत सुरक्षा सेमीनार में भाग लेकर कहा कि बिजली विभाग सबसे जुड़ा हुआ विभाग है, क्योंकि इस विभाग का सबसे काम पड़ता है। श्री जैन ने विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री से कहा कि वे विभाग परिसर में इलेक्ट्रीक कॉन्ट्रेक्टरों के लिये एक कक्ष उपलब्ध कराया जाये, क्योंकि विभाग एवं विद्युत कॉन्ट्रेक्टर लोगों को विद्युत उपलब्ध करवाने में सेतु का काम करते हैं। विभाग में कई वर्षों से विद्युत सलाहकार समिति की बैठकें नहीं हो रही थी, उसे विभाग ने पुन: बैठकें हर 3 माह में कराने का निर्णय लिया है। प्रदेश में आज हजारों मेगावॉट बिजली का उत्पादन कर सबको बिजली उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना भी सरकार के द्वारा कम समय में तैयार कर उसका क्रियान्वयन प्रारम्भ कर दिया गया है।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिरोलिया ने कहा कि सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या देश के बड़े इंजीनियर और जानकार रहे हैं। भारत में उनका जन्मदिन 15 सितंबर अभियन्ता दिवस (इंजीनियर्स डे) के रूप में मनाया जाता है। वे मैसूर के 19वें दीवान थे, जिनका कार्यकाल साल 1912 से 1918 के बीच रहा। उन्हें न सिर्फ़ 1955 में भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया बल्कि सार्वजनिक जीवन में योगदान के लिए किंग जॉर्ज पंचम ने उन्हें ब्रिटिश इंडियन एम्पायर के नाइट कमांडर से भी नवाज़ा। श्री सिरोलिया ने संस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी और विद्युत उपकरणों के बारे में भी अवगत कराया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री रामलाल मालवीय ने कॉन्ट्रेक्टर और ऊर्जा विभाग के बीच एक सेतु का काम कर रहे हैं। कार्य ही पूजा है, इस उद्देश्य के साथ कॉन्ट्रेक्टर लोग काम करते हैं। पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कॉन्ट्रेक्टरों को ऊर्जा विभाग की ओर से उन्हें पहचान-पत्र वितरित किया जाना चाहिये। बैठक में श्री सीताराम अग्रवाल का अतिथियों के द्वारा अभिनन्दन-पत्र, शाल, श्रीफल एवं साफा बांधकर सम्मानित किया गया। संस्था के उपाध्यक्ष श्री विवेक जोशी ने इस अवसर पर कहा कि अच्छे काम के लिये संगठन का होना आवश्यक है। ठीक उसी तरह विद्युत विभाग के विद्युत कॉन्ट्रेक्टरों ने भी एक अपनी संस्था निर्मित की है।
इस अवसर पर विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री श्री संजय जैन, सर्वश्री विवेक जोशी, रफीक कुरैशी, एसएस मुजाल्दा, बीएल गुप्ता, राजेन्द्र सिरोलिया, सत्यनारायण माहेश्वरी, सीताराम अग्रवाल आदि उपस्थित थे।