top header advertisement
Home - उज्जैन << ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने मूर्तियों का अनावरण किया

ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने मूर्तियों का अनावरण किया


 

    उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने शहर के वार्ड-42 स्थित सेठी नगर चौराहे पर 8 लाख 50 हजार रूपये की लागत से निर्मित रोटरी एवं गाय-बछड़ा तथा शेर पानी पीते हुए की मूर्ति का अनावरण किया। शहर के विकास में लगातार विकास के कार्य नगर निगम एवं राज्य सरकार के द्वारा किये जा रहे हैं। शहर की सुन्दरता के लिये जगह-जगह चौराहों पर रोटरी बनाई जा रही है। मूर्ति अनावरण के दौरान ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने कहा कि इस वार्ड के सेठी नगर चौराहे के सौन्दर्यीकरण कराने की काफी लम्बी मांग क्षेत्रीय पार्षद श्री राधेश्याम वर्मा की जा रही थी, जिसकी मांग आज पूरी हुई है।

    ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने कहा कि बाहर से आने वाले आगन्तुक को शहर सुन्दर दिखे, इसके लिये शहर के विकास के साथ-साथ चौराहों का भी सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। विकास किसी एक का न है यह सबका विकास है। सरकार ने जो वादे किये वह पूरे किये जा रहे हैं। नई सौगात के लिये क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ.मोहन यादव ने कहा कि सबके समन्वय से विकास के कार्य किये जा रहे हैं। विकास के काम लगातार होंगे। जिस सेठी नगर चौराहे का सौन्दर्यीकरण और गाय-बछड़े के साथ समीप में शेर पानी पीते हुए की मूर्ति स्थापित की है, इससे ऐसा लगता है कि शेर और गाय एक घाट पर पाने से समानता का भाव आता है। महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, श्री विवेक जोशी, श्री सत्यनारायण चौहान आदि ने भी अपने विचार प्रकट किये। क्षेत्रीय पार्षद श्री राधेश्याम वर्मा ने समस्त अतिथियों का स्वागत-वन्दन किया। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों ने मूर्ति एवं रोटरी का अनावरण किया। इस अवसर पर श्री इकबालसिंह गांधी, श्री राम तिवारी, श्रीमती दुर्गा शक्तिसिंह चौधरी, श्री रजत मेहता, श्री बुद्धिप्रकाश

 

Leave a reply