top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री सिध्दि विनायक गणेश को लगा छप्पन भोग

श्री सिध्दि विनायक गणेश को लगा छप्पन भोग



उज्जैन। श्री सिध्दी विनायक महिला मंडल द्वारा वीडी मार्केट स्थित श्री सिध्दि विनायक गणेश मंदिर पर आयोजित गणेशोत्सव में शनिवार को महिला मंडल द्वारा भगवान गणेश को छप्पन भोग लगाया गया। सभी महिलाएं पीली साड़ी पहनकर पूजन में शामिल हुई। 
तनुजा गोयल के अनुसार भजन प्रस्तुति से गणेशोत्सव की शुरूआत हुई तथा बबीता अग्रवाल, अलका काकाणी, सुनीता भाटिया, सीमा चौधरी के संयोजन में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मीनल अग्रवाल, कृष्णा खंडेलवाल, द्वारका खंडेलवाल, स्नेहलता सोगानी, तनुजा गोयल, इंदु जैन, पूनम टेकवानी, शिरोमणी अग्रवाल, रेखा पोरवाल, अलका काकाणी, बबीता अग्रवाल, शोभा काला, कुंजु भावसार, डॉली गोस्वामी, उषा कासलीवाल, सीमा चौधरी, रूबी जैन, रिकिता चौधरी, मनीषा अग्रवाल, सरोज गुप्ता, संतोष जैन, अनिता जैन, सुनीता पलोड़, भावना पोखरना, प्रीति बरबोटा, मंजू सिंघवी, पूजा चित्तौड़ा, आकांक्षा बंसल, सुनीता भाटिया, रजनी भावसार, पूनम खंडेलवाल, नंदिनी जोशी, स्वीटी गोयल, रितु जैन, सोनिया काला आदि उपस्थित थीं। तनुजा गोयल ने बताया कि गणेशोत्सव में 19 सितंबर को शाम 7.30 बजे क्षिप्रा की तर्ज पर महाआरती की जाएगी। वहीं 30 सितंबर को खंडेलवाल धर्मशाला बुधवारिया में महाहाउजी का आयोजन किया जाएगा। 

Leave a reply