top header advertisement
Home - उज्जैन << अवन्तिका के युवराज के दरबार मे दिखा टैलेंट, मलखम्भ अकादमी के नन्हें खिलाड़ियों ने टैलेंट दिखाकर किया रोमांचित

अवन्तिका के युवराज के दरबार मे दिखा टैलेंट, मलखम्भ अकादमी के नन्हें खिलाड़ियों ने टैलेंट दिखाकर किया रोमांचित


 

उज्जैन। सामाजिक न्याय परिसर में आयोजित किये जा रहे गणेशोत्सव के तीसरे दिन यहां भगवान मंगलमूर्ति गजानन की भक्ति के साथ खेलकूद का टैलेंट दिखाई दिया। गणपति उत्सव के तीसरे दिन यहाँ मलखम्ब और रोप मलखम्ब का प्रदर्शन किया। इस दौरान विक्रमादित्य मलखमब अकादमी के 100 से अधिक नन्हे खिलाड़ियों ने पिरामिड बनाकर मलखम्भ कला का प्रदर्शन किया और अपने टैलेंट से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। बच्चों ने इस दौरान रोप मलखम्भ की भी शानदार प्रस्तुति दी। 
अवंतिका के युवराज के दरबार में शनिवार को खेल एवं युवक कल्याण विभाग और विक्रमादित्य मलखम्भ अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में अकादमी के नन्हें खिलाड़ियों की प्रस्तुति का आयोजन किया गया था। गणेशोत्सव के तीसरे दिन अवन्तिका के युवराज के दरबार मे शनिवार को संत भगवान बापू, सांसद प्रोफेसर चिंतामणि मालवीय, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पण्डित प्रमोद चौबे, पार्षद शैफाली राव, मध्यप्रदेश फॉर्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष ओम जैन,बार एसोसिएशन के सचिव ओम सारवान, प्रणव गर्ग,कमलसिंह आंजना अतिथि के रूप में मौजूद रहे और मंगलमूर्ति अवंतिका के युवराज की की भव्य मंगल आरती में शामिल हुए।

Leave a reply