माधव कॉलेज में चल रहे युवा उत्सव का हुआ समापन
उज्जैन। माधव कॉलेज में महाविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन डॉ. अल्पना उपाध्याय के संयोजन में 14 एवं 15 सितंबर को किया गया।
युवा उत्सव में कार्टूनिंग में विन्नी वाधवा, पोस्टर निर्माण में धनश्री देशपांडे, स्पॉट पेंटिंग विन्नी वाधवा, क्ले बंटी विश्वकर्मा, वाद-विवाद पक्ष सभ्य कुमार वाजपेयी, विपक्ष कुणाल श्रीवास्तव, रांगोली बंटी विश्वकर्मा, प्रश्नमंच में सभ्य वाजपेयी, कुणाल श्रीवास्तव, प्रियंका बोडाना का दल, वक्तृता में कुणाल श्रीवास्तव, मिमिक्री अक्षय रायकवार, एकल गायन पाश्चात्य अपूर्वा बम, समूह गायन भारतीय अक्षय रायकवार एव ंदल, सुगम संगीत एकल चित्रा सूर्यवंशी, शास्त्रीय एकल वादन परकुशन अभिषेक माथुर प्रथम रहे। विद्यार्थियों को प्राचार्य डॉ. हेमंत नामदेव एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने शुभकामनाएं दी। यह जानकारी डॉ. आर.ए. नागौरी ने दी।