top header advertisement
Home - उज्जैन << बाजार में सिक्कों की भरमार, व्यापारियों की पूंजी जाम

बाजार में सिक्कों की भरमार, व्यापारियों की पूंजी जाम



बाजार में रेजगारी लेने वाला कोई नहीं, व्यापारी हो रहे परेशान- रवि राय
उज्जैन। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अर्थ नीति पूर्ण रूप से असफल हो चुकी है। पूर्व में नोटबंदी, जीएसटी जैसे निर्णय से देश के व्यापारी उबरे ही नहीं थे कि वर्तमान में संपूर्ण बाजार में दस रूपये एवं 5 रूपये के सिक्कों की भरमार हो चुकी है। उक्त सिक्कों को बैंक वाले भी स्वीकार नहीं करते। शहर के छोटे-छोटे व्यापारी इन सिक्कों की अधिकता के कारण उनकी पूंजी जाम हो रही है। इन व्यापारियों के पास पांच-पांच हजार के सिक्के पडे हैं पर कोई भी उन्हें लेना नहीं चाहता। बड़े व्यापारियों ने तो शिकायत की है कि 12 से 15 प्रतिशत कम में सिक्के ले रहे हैं जिससे व्यापारियों की पूंजी जाम हो रही है एवं कमीशन खोरी के चक्कर में आर्थिक हानि हो रही है। 
उक्त आरोप कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय ने लगाते हुए कहा कि आवश्यकता से अधिक सिक्के बाजार में चलाना, अधिक मात्रा में छोटे नोट छापना निश्चित रूप से भाजपा की मोद्रिक असफलता है। बाजार में रेजगारी लेने वाला कोइ्र नहीं है जिसके कारण छोटे व्यापारी परेशान हो रहे हैं। रवि राय ने शीघ्र ही रिजर्व बैंक के अधिकारियों से उन सिक्कों के संबंध में निर्णय लेने का आग्रह किया। रवि राय ने बताया कि यदि मामले में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस शीघ्र ही व्यापारियों को लेकर बुधवारिया स्थित बैंक पर प्रदर्शन करेगी। 

Leave a reply