हरे माधव सत्संग आज सिंधी कॉलोनी में
उज्जैन। सतगुरू सांई ईश्वरशाह साहब के कृपापात्र सेवकों द्वारा हरे माधव सत्संग संतराम सिंधी कॉलोनी स्थित सिंधी धर्मशाला में आज 16 सितंबर रविवार को शाम 6.30 बजे से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कटनी से आने वाले हरे माधव सेवकों का सत्संग 2 घंटे तक चलेगा।
समाज प्रवक्ता दीपक राजवानी के अनुसार इस सत्संग को सुनने के लिए उज्जैन के साथ आसपास के शहरों से भी सैकड़ों भक्त आ रहे हैं। धर्मपरायण जनता से सत्संग का लाभ लेने की अपील रमेशलाल मरोटिया, दयाराम कुकरेजा, रवि डोडानी, महेश मोटरिया, रवि मोटरिया, महेश कुकरेजा, सिया मोटरिया, कविता कुकरेजा, सोनिया डोडानी, करीना मोटरिया, सरिता कुकरेजा, राजेन्द्र चेतवानी, राजकुमार मेघवानी सहित हरे माधव परामर्थ सत्संग समिति, सिंधु जागृत समाज, यूथ फेडरेशन, सिंधी भाई बंध पंचायत, अभा लाड़ी लुहाड़ा पंचायत, झुलेलाल महिला मंडल, भारतीय सिंधु सभा, सिंधी समाज की समस्त पंचायतों के साथ समाज के वरिष्ठों ने की है।