वर्चुअल कक्षाएँ 17 से 29 सितम्बर तक
उज्जैन । उच्च शिक्षा विभाग ने सभी वर्चुअल कक्षा केन्द्रों पर कक्षाओं के संचालन के लिये 17 से 29 सितम्बर तक की समय-सारणी जारी की है। वर्चुअल कक्षा संचालन केन्द्र संबंधित शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य से समय-सारणी अनुसार संचालित कक्षाओं में संबंधित विषय के सभी छात्र-छात्राओं को प्राध्यापक सहित उपस्थित रहने के निर्देश देने को कहा गया है।
रोजगार मार्गदर्शन की वर्चुअल कक्षा में 22 सितम्बर को दोपहर 12 से एक बजे तक स्वामी विवेकानन्द मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी और महाविद्यालय में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर भी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। महाविद्यालय/संस्थान के प्राचार्य/संचालक, निर्धारित तिथि एवं समय पर सारणी अनुसार प्रशासन अकादमी भोपाल में विषय विशेषज्ञों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।