मंत्री श्री जैन ने 14 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सीसी रोड का भूमिपूजन किया
उज्जैन । प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने अंकपात मार्ग स्थित महेश नगर में 14 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सीमेन्ट-कांक्रीट रोड का भूमिपूजन किया। इस दौरान यूडीए अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, श्री मोहन जायसवाल, श्री ओम अग्रवाल, श्री जयकिशन गोविंदानी, श्री बुद्धिसिंह सेंगर, श्री महेश चौहान, स्थानीय पार्षद एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
मंत्री श्री जैन ने इस अवसर पर कहा कि सिंहस्थ के बाद उज्जैन में निरन्तर विकास के कार्य होते जा रहे हैं। सीमेन्ट-कांक्रीट रोड बन जाने से स्थानीय लोगों को आवागमन में असुविधा नहीं होगी। विधायक निधि से सीसी रोड निर्माण हेतु राशि स्वीकृत की गई है। उज्जैन में अपनी तरह का अनोखा और विस्मयकारी दिव्यांग पार्क शीघ्र ही पूर्ण होने वाला है। इसके अलावा अन्तर्राष्ट्रीय मानकों का स्वीमिंग पुल भी शीघ्र ही यहां बनाया जायेगा। हमारा प्रदेश अब विकसित प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अब मध्य प्रदेश का समृद्ध प्रदेश बनाने की दिशा में अग्रसर हैं। मंत्री श्री जैन ने स्थानीय रहवासियों को सीसी रोड के लिये शुभकामनाएं दीं और निर्माण कराने वाले ठेकेदार को निर्देश दिये कि काम उत्तम गुणवत्ता का होना चाहिये।