top header advertisement
Home - उज्जैन << महात्मा गांधी के सपने को देश के प्रधानमंत्री पुरा कर रहे है- केन्द्रीय मंत्री गेहलोत

महात्मा गांधी के सपने को देश के प्रधानमंत्री पुरा कर रहे है- केन्द्रीय मंत्री गेहलोत


ujjain @  हमारे देश की संस्कृति और परम्परा स्वच्छता सर्वोपरि है। यह आदिकाल से चली आ रही है। देश की आजादी के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आगे बढ़ाया था। महात्मा गांधी के देश को स्वच्छ बनाने के सपने को अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरा कर रहे है। यह बात केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत ने कही। वे उज्जैन जिले के नागदा में स्वच्छता ही सेवा मिशन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी मोदी ने 2014 में एक संकल्प लिया था और उस संकल्प को पूरा करने के लिए वे पिछले 4 सालों से देशवासियों के साथ स्वयं हाथ में झाडू लेकर के पुरा करने का प्रयास कर रहे है। निश्चित रूप से मोदी जी ने सफलता की सिढियां चढ़ी है, अब बस आखिरी मंजिल तक पहुंचना है।

उन्होंने कहा कि आज हमनें संकल्प लिया है और प्रतिज्ञा की है। हम अब ना गंदगी करेंगे और ना करने देंगे भारत को स्वच्छ बनाने का काम किया है। हम खूद जब अपने संकल्प को पुरा करेंगे तो महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना पुरा होगा।

 इसके पहले समारोह में केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत ने महात्मा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिसके बाद सभी ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाषण लाईव सुना। अतिथियों ने उपस्थितजनों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई। साथ ही स्वच्छता सेवकों को सम्मानित किया। रहवासियों को नीले और हरे रंग के डस्टबिन वितरित किए।

 वहीं केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत ने अपने हाथों में झाडू लेकर स्वच्छता ही सेवा मिशन में भागीदारी की। केन्द्रीय मंत्री ने सड़क की सफाई की। इस दौरान असंगठित कामगार बोर्ड अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत, विधायक दिलीप शेखावत, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक मालवीय सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a reply