top header advertisement
Home - उज्जैन << युवा उत्सव व्यक्तित्व विकास के लिए है- डॉ. हेमंत नामदेव

युवा उत्सव व्यक्तित्व विकास के लिए है- डॉ. हेमंत नामदेव



उज्जैन। युवा उत्सव आपके व्यक्तित्व के विकास के लिए है। इससे आपकी प्रतिभा निखर कर सामने आती है। युवा उत्सव के माध्यम से आपको व्यक्तित्व विकास का जो अवसर मिल रहा है उसका लाभ अवश्य उठावें। 
यह उद्गार माधव कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हेमंत नामदेव ने कॉलेज के गांधी हॉल में महाविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किये। युवा उत्सव प्रभारी डॉ. अल्पना उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में माधव कॉलेज की गौरवमयी परंपराओं का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों से अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का आव्हान किया। संचालन डॉ. जफर मेहमूद ने किया। उद्घाटन के पश्चात महाविद्यालय में कोलॉज, कार्टूनिंग, पोस्टर निर्माण, गायन, एकल व समूह में वादन, एकांकी, लघु नाटिका, मूक अभिनय एवं स्वांग आदि प्रतियोगिताएं हुई। विद्यार्थियों ने उत्साह से इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। शेष प्रतियोगिताएं आज 15 सितंबर को होंगी। 

Leave a reply