top header advertisement
Home - उज्जैन << दो दिवसीय संभागीय युवा चेतना शिविर आज से

दो दिवसीय संभागीय युवा चेतना शिविर आज से



उज्जैन। गायत्री शक्तिपीठ पर दो दिवसीय उपक्षोन स्तरीय युवा सम्मेलन आज शनिवार से आरंभ होगा। सांय 4 बजे मध्यक्षोन भोपाल के समन्वयक नारायण प्रसाद शर्मा, युवा प्रकोष्ठ शांतिकुज्ज हरिद्वार केे आशीष सिंह और उपक्षोन समन्वयक उज्जैन राकेश कुमार गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में शिविर आरंभ होगा। 
प्रचार प्रसार सेवक देवेन्द्र श्रीवास्तव के अनुसार शिविर में 16 सितंबर रविवार को सुबह 9 बजे से सांय 4 बजे तक तीन युवा क्रान्ति के विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। परिजनों की विशेष गोष्ठी पीठ दोपहर 12 से 2 बजे आयोजित होगी। भाग लेने वाले युवा साथियों को 150 रुपये में पीला शर्ट उपलब्ध कराया जाएगा जो ऐच्छिक है।

Leave a reply