ब्राह्मण महाकुंभ के आयोजक राजनीतिक पार्टी से अपना इस्तीफा दें
उज्जैन। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज 21 सितंबर को ब्राह्मण महाकुंभ लगाने जा रहा है तथा एक लाख ब्राहमणों की उपस्थिति का दावा भी किया जा रहा है लेकिन एक ब्राह्मण मंत्री ही सरकार में विश्वास जताकर एससी, एसटी एक्ट का समर्थन कर रहे हैं क्योंकि वह एक पार्टी से जुड़े हुए हैं। क्या आयोजक अपनी-अपनी पार्टी की लाईन का विरोधकर समाजहित में कार्य करेंगे। ऐसा विश्वास ब्राह्मण समुदाय को नहीं है। आयोजक अपनी अपनी पार्टी से इस्तीफा देकर आदर्श प्रस्तुत करें।
यह मांग अभा युवा ब्राह्मण समाज के नगर अध्यक्ष आयुष पुरोहित ने करते हुए कहा कि मंत्री द्वारा दिये गये बयान के उत्तर पर निंदा प्रस्ताव पास करने का ब्राह्मणों को आश्वासन भी दें। साथ ही इस्कॉन मंदिर द्वारा दीक्षा देकर जो ब्राह्मण बनाने का कुचक्र चलाया जा रहा है उस पर महाकुंभ में रणनीति बनाये। पुरोहित ने कहा कि इस्कॉन मंदिर और मंत्री के बयान पर महाकुंभ में ठोस निर्णय लिया जाता है तभी यह महाकुंभ ब्राह्मणों के हित का महाकुंभ होगा। पुरोहित ने आशंका व्यक्त की है कि यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो ब्राह्मण समाज स्वयं चिंतन करें।