top header advertisement
Home - उज्जैन << पर्युषण महापर्व की आराधना तपस्या और आराधना के साथ संपन्न

पर्युषण महापर्व की आराधना तपस्या और आराधना के साथ संपन्न


 

उज्जैन। गच्छाधिपति आचार्य नित्यसेन सुरीश्वरजी म.सा की निश्रा में पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व की आराधना विविध तपस्या और आराधना के साथ संपन्न हुई जिसमें मुख्य रुप से 16, 11, 9 एवं 8 उपवास की तप आराधना हुई। जिसमें सकल श्वेताम्बर जैन समाज के 108 आराधक एवं 3 उपवास के 500 आराधक जुड़े।

श्रीसंघ अध्यक्ष मनीष कोठारी के अनुसार मुनिराज तारकरत्न म.सा. ने भी इस माह पर्व के दौरान 8 उपवास की तपस्या की जिसका पारणा गुरुदेव द्वारा कराया गया। आचार्य नित्यसेन सुरीश्वरजी ने मंगलाचरण करके सभी तपस्वियों के सामूहिक पारणा रंगमहल में करवाये और सम्पूर्ण श्री संघ की सामूहिक नवकारसी भी हुई। संपूर्ण कार्यक्रम के लाभार्थी धीरज कुमार धर्मचंद मिश्रीलाल चौरड़िया परिवार ने लिया। सभी तपस्वियों का बहुमान श्री संघ द्वारा किया गया।

Leave a reply