डीम्ड कर निर्धारण योजना की शुरुआत, 1 अक्टूबर तक करें आवेदन
मप्र शासन वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा वर्ष 2016-17 की अवधि के वैट, केंद्रीय विक्रय कर आैर प्रवेश कर विधान के अंतर्गत कर निर्धारण प्रकरणों के निराकरण के लिए डीम्ड कर निर्धारण योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत निर्धारित प्रारूप में जानकारी वाणिज्यिक कर विभाग में प्रस्तुत करने मात्र से कर निर्धारण की कार्रवाई संपन्न हो जाएगी। साथ ही व्यवसायियों को लेखा पुस्तकें लेकर वाणिज्यिक कर कार्यालय में उपस्थित होने की भी बाध्यता नहीं रहेगी। इस योजना के अंतर्गत 1 अक्टूबर तक आवेदन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे।