top header advertisement
Home - उज्जैन << करणी सेना के मंदसौर जिलाध्यक्ष से मारपीट मामले मेंं कार्रवाई की मांग

करणी सेना के मंदसौर जिलाध्यक्ष से मारपीट मामले मेंं कार्रवाई की मांग


ujjain @ राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मंदसौर के जिलाध्यक्ष रवींद्रसिंह राणा ने गुरुवार को एसपी मनोजकुमार सिंह पर मारपीट का आरोप लगाया है। करणी सेना ने इस मामले को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। करणी सेना के प्रदेश सदस्य लोकेंद्र सिंह झाला ने बताया मंदसौर में संगठन के जिला अध्यक्ष राणा रेस्टोरेंट में बैठकर नाश्ता कर रहे थे। इसी दौरान एसपी आए और बेवजह जिलाध्यक्ष से मारपीट कर घसीटते हुए जबरन थाने ले गए। करणी सेना ने इस मामले में गुरूवार को आईजी राकेश गुप्ता को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

 
 

Leave a reply