top header advertisement
Home - उज्जैन << पॉवर लिफ्टिंग स्पर्धा में उज्जैन के 21 खिलाड़ी दिखाएंगे अपनी ताकत

पॉवर लिफ्टिंग स्पर्धा में उज्जैन के 21 खिलाड़ी दिखाएंगे अपनी ताकत


 
स्पर्धा में रवाना होने से पूर्व एसपी ने खिलाड़ियों को कहा बेस्ट ऑफ लक
उज्जैन। इंदौर पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन एवं श्रीराम स्पोर्ट्स जिम के संयुक्त तत्वाववधान में अंतर जिला पॉवर महिला-पुरुष चैम्पियनशिप का आयोजन 14 से 16 सितंबर तक इंदौर में किया जा रहा है। स्पर्धा में जूनियर, सीनियर, मास्टर्स ग्रुप के 21 सदस्यीय शक्ति उत्तलकों का दल सहभागिता कर रहा है। 
उज्जैन जिले के दल को भारत के प्रथम बॉडी बिल्डर आईपीएस एसपी सचिन अतुलकर ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए पदक प्राप्त करने की कामना के साथ बेस्ट ऑफ़ लक कहा। उज्जैन जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव एवं महासचिव शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) ने बताया कि उज्जैन के दल में पुरूष वर्ग में गायत्री तोमर, महिमा भाटी, पुरूष वर्ग में ध्रुव नाईक, कमल देवड़ा, मौलिक पटेल, अनुभव पांडेय, गौरव राव, सिराज खान, शुभम प्रजापत, अमान अली रिज़वी, शुभम राजोरिया, संस्कार शिवास, दिव्यांश द्विवेदी, मोहनीश, यश जोशी, अंकित पाटिल, आशीष ब्रिक्स, नरेंद्र शेखावत, भरत ललावत, वैभव यादव, उमेश पंवार शामिल हैं। दल के कोच कमल नंदवाना, शोएब खान रहेंगे। प्रबंधक बलराम यादव को नियुक्त किया गया है। बेस्ट ऑफ लक कार्यक्रम में गजेंद्र मेहता, सुरेंद्र मालवीय, जितेंन्द्रसिंह कुशवाह, भूपेन्द्रसिंह बैस, मुजफ्फर हुसैन (पार्षद), देवेंद्रसिंह कुशवाह, राजेश भारती उपस्थित थे। 

Leave a reply