नौ दिनी नवकार आराधना का हुआ समापन
अंतिम दिन 500 समाजजनों ने किये जाप, बम्पर पुरस्कार में खुली चांदी की पायजेब
उज्जैन। जैन सोश्यल ग्रुप अरिहन्त मुस्कान द्वारा आयोजित नौ दिन नवकार आराधना का समापन गुरूवार को हुआ। अवंति पार्श्वनाथ मंदिर दानीगेट में पिछले नौ दिनों से चल रही नवकार आराधना में अंतिम दिन 500 से अधिक समाजजनों ने आराधना की।
संयोजक अंजू सुराना के अनुसार लगातार 9 वर्षों से चल रही नवकार आराधना में 9 दिनों तक समाजजनों ने अवन्तिजी के जाप, पारस इकतीसा, भक्ताम्बर पाठ, सामूहिक चेत्यवंदन भी किया। समापन अवसर पर बम्पर पुरस्कार दयाराम पण्डित को चाँदी के पायजेब मिला जिसके लाभार्थी ललित मनीषा कोठारी रहे। साथ ही नौ अन्य पुरस्कार भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर संस्थापक संरक्षक मनोज अंजू सुराना, संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र साधना जैन, महेश मधु घूघरिया, अशोक इन्दु दरडा, ललित मनीषा कोठारी, प्रदीप किरण नाहटा, संतोष सालेचा, अजित सुराना, जिनेश सराफ, सन्तोष मधुलिका सिरोलिया, अजीत सुराणा, प्रफुल्ल रानी लोढ़ा, गोरधन सरिता नाग्लेचा, राजेश सोनी, संजय रीना सावरा, जय जैन, एश्वर्य सुराणा, कुणिका कुशिका सूयान्शी कोठारी सहित ग्रुप परिवार उपस्थित रहे।