top header advertisement
Home - उज्जैन << अवंतिका के युवराज का हुआ पट्टाभिषेक, महाकाल से आई पगड़ी पहनाई-क्षिप्रा की तर्ज पर हुई महाआरती

अवंतिका के युवराज का हुआ पट्टाभिषेक, महाकाल से आई पगड़ी पहनाई-क्षिप्रा की तर्ज पर हुई महाआरती


 
उज्जैन। श्री महाकालेश्वर चिंतामण गणेश उत्सव समिति द्वारा आयोजित 10 दिवसीय गणेशोत्सव की शुरूआत गणेश चतुर्थी 13 सितंबर से धूमधाम से हुई। दोपहर में पूजन अर्चन के साथ स्थापना की गई। शाम को गणेशोत्सव के शुभारंभ के साथ ही उज्जयनी में अवंतिका के युवराज का पट्टाभिषेक किया गया। ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ युवराज का पट्टाभिषेक किया गया तथा महाकाल से आई पगड़ी पहनाकर क्षिप्रा आरती की तर्ज पर महाआरती की गई। आरती के पश्चात निनाद नृत्य अकादमी की बालिकाओं के द्वारा सुंदर सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
24 हजार वर्गफीट में आकर्षक महलनुमा पांडाल में पहले ही दिन बड़ी संख्या में शहरवासी अवंतिका के युवराज के दर्शन करने पहुंचे। शाम को आरती उर्जा मंत्री पारस जैन, भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, जिला पंचायत अध्यक्ष महेश परमार के आतिथ्य में हुई। आतिशबाजी के साथ आकर्षक लाइटिंग के बीच अवंतिका के युवराज के पट खुले तथा लोगों ने 25 फीट उंची मनोहारी प्रतिमा के दर्शन किये। आज 14 सितंबर को रात्रि 8 बजे से सुंदरकांड का आयोजन मानस मंडल द्वारा किया जाएगा।

Leave a reply