तराना विधायक श्री फिरोजिया ने 44 लाख रूपये से अधिक की राशि निर्माण कार्यों के लिये स्वीकृत की
उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र तराना के विधायक श्री अनिल फिरोजिया ने क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में सीसी रोड, पेयजल टेंकर, सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य के लिये 44 लाख 88 हजार 368 रूपये की राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये हैं।
आदेश के तहत ग्राम सुवास में पंचायत भवन के सामने सीसी रोड के लिये 2 लाख 50 हजार रूपये, ग्राम नौगावां में प्रधानमंत्री सड़क से जगदीश गुर्जर के घर की ओर सीसी रोड के लिये 5 लाख रूपये, ग्राम बेलरी में शान्तिधाम मार्ग के सीसी रोड के लिये 3 लाख रूपये, ग्राम झिरन्या में मुख्य मार्ग से मायाराम के घर तक सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य के लिये 1 लाख रूपये, ग्राम बगवाड़ा के मुख्य चौक से सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य के लिये 3 लाख रूपये, ग्राम हारूखेड़ी के मुख्य चौक में सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य के लिये 2 लाख रूपये और ग्राम छापरी के मेनरोड से राजाराम के घर तक एवं श्याम के घर से शमशान तक सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य के लिये 3 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार ग्राम इटावा, कचनारिया, देवीखेड़ा, बगोदा, भरियाखेड़ी, नान्देड़, चिरड़ी, चिकली, नलेश्री, बाजना एवं टिटोड़ी के लिये पेयजल टेंकर दोपहिया के क्रय करने के लिये प्रति एक ग्राम को 1 लाख 53 हजार 488 रूपये के मान से 16 लाख 88 हजार 368 रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस कार्य की क्रियान्वयन एजेन्सी एमपी स्टेट एग्रो एण्ड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड चिमनगंज मंडी उज्जैन रहेगी।
इसी प्रकार ग्राम खंबूखेड़ी में घनश्याम के घर से सोदान की घर की ओर सीसी रोड निर्माण के लिये 2 लाख रूपये, ग्राम गुराड़िया डोंगर नाले से शमशान रोड पहुंच मार्ग को सीसी रोड निर्माण के लिये 3 लाख रूपये, ग्राम भड़सिंबा की अजा बस्ती में सांस्कृतिक भवन निर्माण के लिये 1 लाख रूपये और इसी ग्राम में भागीरथ के घर से आंगनवाड़ी के पीछे तक सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य के लिये 2 लाख 50 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की है। उक्त निर्माण कार्यों की क्रियान्वयन एजेन्सियां सम्बन्धित ग्रामों की ग्राम पंचायतें रहेंगी।