top header advertisement
Home - उज्जैन << सांसद प्रो.मालवीय ने विभिन्न निर्माण कार्यों के लिये 20 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत की

सांसद प्रो.मालवीय ने विभिन्न निर्माण कार्यों के लिये 20 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत की


उज्जैन । उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय ने अपने संसदीय क्षेत्र में अनेक निर्माण कार्यों के लिये 20 लाख 49 हजार 840 रूपये की राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये हैं।

आदेश के तहत उज्जैन शहर के वार्ड-31 अंकपात मार्ग चिमनगंज मंडी रोड पर राणा राजपूत समिति को सांस्कृतिक गतिविधियों के लिये अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य के लिये 5 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं। इस कार्य की क्रियान्वयन एजेन्सी राणा राजपूत सार्वजनिक परमार्थिक एवं शैक्षणिक न्यास उज्जैन रहेगी।

तराना विकास खण्ड के ग्राम लसुड़िया अमरा में अजा बस्ती में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिये 4 लाख रूपये और बड़नगर विकास खण्ड के ग्राम दुनाल्जा में गौशाला में भूसागृह निर्माण कार्य के लिये 3 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। दोनों कार्यों की क्रियान्वयन एजेन्सी सम्बन्धित ग्रामों की ग्राम पंचायतें रहेंगी।

बड़नगर जनपद पंचायत के ग्राम रूपाहेड़ा में मोटर पम्प कार्य के लिये 49 हजार 960 रूपये की राशि स्वीकृत की है। इस कार्य की क्रियान्वयन एजेन्सी ग्राम पंचायत रूपाहेड़ा रहेगी। जनपद पंचायत तराना के ग्राम उपड़ी की अजा बस्ती में सांस्कृतिक गतिविधियों के लिये कक्ष निर्माण कार्य के लिये 2 लाख रूपये और ग्राम भटूनी में सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य के लिये 1 लाख 50 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। दोनों कार्यों की क्रियान्वयन एजेन्सी सम्बन्धित ग्रामों की ग्राम पंचायतें रहेंगी।

जनपद पंचायत तराना के ग्राम ढाबलाहर्दू में शमशान घाट पर सभा मण्डप निर्माण कार्य के लिये 3 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं। निर्माण कार्य की क्रियान्वयन एजेन्सी ग्राम पंचायत ढाबलाहर्दू रहेगी। इसी प्रकार ग्राम बगोदा में मोटर पम्प सेट कार्य के लिये 49 हजार 960 रूपये, ग्राम टिपूखेड़ा में मोटर पम्प सेट कार्य के लिये 49 हजार 960 रूपये और ग्राम टंकारिया में भी मोटर पम्प सेट कार्य के लिये 49 हजार 960 रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। उक्त कार्यों की क्रियान्वयन एजेन्सी सम्बन्धित ग्रामों की ग्राम पंचायतें रहेंगी।

 

Leave a reply