top header advertisement
Home - उज्जैन << राज्य शासन ने डॉ.मालवीय को प्रभारी सीएमएचओ पदस्थ किया

राज्य शासन ने डॉ.मालवीय को प्रभारी सीएमएचओ पदस्थ किया


 

कार्यभार ग्रहण किया

उज्जैन । मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.एमएल मालवीय को उज्जैन जिले का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है। डॉ.मालवीय का पूर्व में सीएमएचओ कार्यालय शिवपुरी किया गया स्थानान्तरण को संशोधित कर उज्जैन जिले में सीएमएचओ का प्रभार सौंपा है। राज्य शासन ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से अन्य आगामी आदेश तक प्रभावशील होगा।

डॉ.एमएल मालवीय ने गुरूवार 13 सितम्बर को कार्यभार ग्रहण करने के पूर्व श्री महाकालेश्वर मन्दिर में भगवान महाकाल का विधिवत पूजन-अर्चन कर कार्यभार ग्रहण किया। आदेश के मुताबिक डॉ.राजू निदारिया सीएमएचओ उज्जैन के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर सिविल सर्जन उज्जैन का कार्य सम्पादित करेंगे। कार्यभार ग्रहण करने के अवसर पर रोगी कल्याण समिति के सदस्य श्री राजेश बोराना आदि उपस्थित थे। सीएमएचओ कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों, जिला अस्पताल के चिकित्सकों आदि ने गर्मजोशी के साथ सीएमएचओ डॉ.एमएल मालवीय का पुष्पमालाओं से स्वागत किया

 

Leave a reply