top header advertisement
Home - उज्जैन << संभाग के सबसे छोटे तैराक उज्जैन के शिवा का सीबीएसई की वेस्टजोन चैंपियनशिप में चयन

संभाग के सबसे छोटे तैराक उज्जैन के शिवा का सीबीएसई की वेस्टजोन चैंपियनशिप में चयन


ujjain @ संभाग में सबसे कम उम्र के तैराक पहली कक्षा में पढ़ने वाले शिवा तिवारी का सीबीएसई की वेस्ट जोन तैराकी चैंपियनशिप में चयन हुआ है। इस चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, दमन एवं दीव आदि राज्यों के खिलाड़ी शामिल होंगे। चैंपियनशिप 17 से 19 सितंबर के बीच मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आयोजित होगी। इसमें 50 मीटर फ्रीस्टाइल, 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक और 50 मीटर बेक स्ट्रोक में शिवा उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। शिवा की उम्र 6 साल है और वह चार साल की उम्र से अपने पिता राकेश तिवारी से प्रशिक्षण ले रहा है। सीबीएसई की जिला स्तरीय और संभाग स्तरीय चैंपियनशिप में श्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद उसका वेस्ट जोन में चयन हुआ है।

Leave a reply