हाथों से बनाये मिट्टी के गणेश की पूजन कर की स्थापना
गणेश चतुर्थी पर प्रभु प्रेमी संघ परिवार ने लिया संकल्प, हर साल बैठाएंगे मिट्टी के गणेशजी
उज्जैन। प्रभु प्रेमी संघ परिवार के सदस्यों ने इस वर्ष स्वच्छता का ध्यान रखते हुए गणेश चतुर्थी पर मिट्टी के गणेशजी बनाये और सभी सदस्यों ने अपने द्वारा बनाये गये गणेशजी की ही स्थापना अपने अपने घर पर कर पूजन कर की।
संस्था अध्यक्ष अजय पांडे ने बताया गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रभु प्रेमी संघ परिवार के सदस्यों ने संकल्प भी लिया कि अब हर साल मिट्टी के गणेशजी बनाकर उनकी स्थापना करेंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष अजय पांडे, हेमा केसरिया, प्रीति भावसार, रुपा भावसार, अनिता गोयल, अर्चना पांडे, साधना दीक्षित, अनिता माथुर, आभा श्रीवास्तव, रानी राठौर, रितु शुक्ला, कृष्णा पंवार आदि अन्य सदस्य भी शामिल थे।