top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर में वीडियो बनाने वाली मॉडल पर एफआईआर दर्ज होगी

महाकाल मंदिर में वीडियो बनाने वाली मॉडल पर एफआईआर दर्ज होगी


महाकाल मंदिर परिसर में वीडियो बनाकर उसमें फिल्मी और अशोभनीय गाने जोड़ने के मामले में मुंबई की मॉडल नंदिनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। मंदिर प्रबंध समिति गुरुवार को महाकाल थाना पुलिस को इसके लिए पत्र देगी।
मॉडल ने 3 सितंबर को मंदिर में भस्मआरती में शामिल होने के बाद परिसर में मोबाइल से वीडियो शूट कराए थे। बाद में इन वीडियो के साथ अशोभनीय गाने जोड़ कर इन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। ये वीडियो वायरल होने पर नागरिकों ने आपत्ति ली थी। मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक अभिषेक दुबे ने नंदिनी को मोबाइल नंबर पर नोटिस जारी किया था जिसमें उनसे दो दिन में जवाब देने के लिए कहा था। नोटिस में कहा गया था कि मंदिर में शूट किए वीडियो के साथ अशोभनीय गाने जोड़ना मंदिर की गरिमा के विरुद्ध है। मंदिर समिति की इजाजत के बिना मंदिर परिसर में वीडियो बनाना भी नियमों का उल्लंघन है। नंदिनी को जवाब देने के लिए दो दिन का समय दिया था। यह समय पूरा हो गया है लेकिन नंदिनी ने जवाब पेश नहीं किया है। ऐसी स्थिति में मंदिर समिति अध्यक्ष कलेक्टर मनीषसिंह की अनुशंसा पर महाकाल थाना पुलिस को नंदिनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र दिया जाएगा। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच करेगी।

Leave a reply