रथ पर सवार होकर आए कुमारपाल राजा, की परमात्मा की आरती
उज्जैन। पर्यूषण महापर्व के छठे दिन श्री श्रेयांसनाथ राजेन्द्र सूरि जैन श्वेतांबर मंदिर नयापुरा में कुमारपाल महाराज द्वारा परमात्मा की आरती की गई।
त्रिस्तुतिक श्रीसंघ के प्रचार मंत्री राजेन्द्र पगारिया एवं राजेन्द्र पटवा ने बताया कि मंगलवार को जन्मवाचन के अवसर पर कुमारपाल राजा के रूप में आरती करने का चढ़ावा दीपचंद चांदमल चत्तर परिवार द्वारा लिया गया। जिसमें परिवार के सदस्य कुमार पाल राजा के रूप में सजकर संपूर्ण श्रीसंघ के साथ गाजे-बाजे से रथयात्रा के रूप में बुधवार रात 8.45 बजे श्री श्रेयांसनाथ राजेन्द्र सूरि जैन श्वेतांबर मंदिर नयापुरा पहुंचे। यहां परमात्मा की भव्य आरती की गई। इस अवसर पर श्रीसंघ के अध्यक्ष सुरेश पगारिया, राजमल चत्तर, सुशील गिरिया, कपिल सकलेचा, प्रकाश गादिया, राजेश पगारिया, विजय गादिया, अतुल चत्तर, प्रवीण गादिया, परिषद अध्यक्ष राकेश चत्तर, विजय डांगी, राजेश चपलोद, राजेश चत्तर, पुष्पेन्द्र जैन, नवीन गिरिया, राहुल सकलेचा, आयुष गादिया, अर्पित चपलोद, आनंद चत्तर, दिपेश सकलेचा, पलाश डांगी, लोकेश लोढ़ा, प्रितेश लुक्कड़, सौरभ संघवी आदि उपस्थित थे।