हजारों ने किए लाखों नवकार जाप, बम्पर पुरस्कार में खुली सोने की अंगूठी
उज्जैन। जैन सोश्यल ग्रुप अरिहन्त मुस्कान ग्रूप द्वारा श्री अवंती पार्श्वनाथ मंदिर दानीगेट पर आयोजित नौ दिन नवकार आराधना के 8वें दिन हजारों लोगों ने लाखों नवकार जाप किये।
संयोजक अंजू सुराना के अनुसार नवकार आराधना के साथ अवन्तिजी के जाप, पारस इकतीसा, भक्ताम्बर पाठ, सामूहिक चेत्यवंदन भी समाजजनों ने किया। आराधना में बुधवार को बम्पर पुरस्कार में सीमा जैन को सोने की अँगूठी मिली जिसके लाभार्थी राकेश आभा बांठिया रहे। प्रभावना के लाभार्थी रवि परमिला कटारिया रहे। साथ ही नौ अन्य पुरस्कार प्रदान किए गए। विशेष रूप से नवकार सेवा संस्थान अवन्ति कल्याण मण्डल, चन्दना बहु मण्डल उपस्थित रहा। मण्डल की गिफ्ट ललित मनीषा कोठारी की ओर से दी गई। इस अवसर पर संस्थापक संरक्षक मनोज अंजू सुराना, संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र साधना जैन, महेश मधु घूघरिया, अशोक इन्दु दरडा, ललित मनीषा कोठारी, प्रदीप किरण नाहटा, संतोष सालेचा, अजित सुराना, जिनेश सराफ, संतोष मधुलिका सिरोलिया, अजीत सुराणा, प्रफुल्ल रानी लोढ़ा, गोरधन सरिता नाग्लेचा, राजेश सोनी, संजय रीना सावरा, जय जैन, सूर्यान्शी कोठारी एवं ग्रूप परिवार उपस्थित रहे।