top header advertisement
Home - उज्जैन << नये हिजरी साल 1440 के शुरूआत के मौके पर नये कैलेंडर का विमोचन

नये हिजरी साल 1440 के शुरूआत के मौके पर नये कैलेंडर का विमोचन



उज्जैन। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसायटी द्वारा 1440 हिजरी साल के कैलेंडर का विमोचन किया गया। विमोचन पश्चात शहरवासियों को निःशुल्क कैलेंडर वितरित भी किए गए। 
कैलेंडर का विमोचन जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. निजाम हाशमी द्वारा किया गया। इस मौके पर समाजसेवी मो. रईस, पार्षद रहीम लाला, पार्षद मुजफ्फर हुसैन, संजय भावसार, अशफाक अहमद, मो. दिलशाद, अमन खान, पप्पू माली, मांगूसिंह, शरीफ मैकेनिक, संस्था अध्यक्ष मो. इकबाल उस्मानी, कलीम शेख, चेतन ठक्कर, शाकिर शेख, आबिद खान, आजम खान मौजूद थे। संस्था के उपसंयोजक हाजी फजल बेग के अनुसार अपने उद्बोधन में निजाम हाशमी ने कहा कि संस्था द्वारा नये हिजरी साल के कैलेंडर का निःशुल्क वितरण एक सराहनीय पहल है। 

Leave a reply