“जिले में अन्न का अधिकार-मानव अधिकार” कार्यक्रम का आयोजन आज
उज्जैन । गुरुवार, 13 सितम्बर को मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग के स्थापना दिवस पर “जिले में अन्न का अधिकार-मानव अधिकार” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय यह आयोजन सिंहस्थ मेला कार्यालय, कोठी रोड पर दोपहर 01 बजे से आयोजित होगा।
जिला आपूर्ति नियंत्रक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में संबंधित विभागों द्वारा अन्न के अधिकार के संबंध में चलाई जा रही योजनाओं का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। इसमें संबंधित विभाग अपने-अपने विभाग से संबंधित जानकारी, प्रदर्शनी/डिमांस्ट्रेशन आदि के माध्यम से उपभोक्ताओं को देंगे।