ज्ञानोदय विद्यालय में प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए विशेष कोचिंग हेतु आवेदन आमंत्रित
उज्जैन । शासकीय अनुसूचित जाति ज्ञानोदय विद्यालय नागझिरी लालपुर के प्राचार्य ने जानकारी दी कि विद्यालय में कक्षा 11 वीं और 12 वीं में भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान के विद्यार्थियों को जे.ई.ई. मैन एडवांस, पी. एम. टी., नीट आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष कोचिंग सम्पादित की जाना है। यह कोचिंग प्रतिदिन 02 घंटे के मान से की जाएगी। इस हेतु इच्छुक ऐसे शिक्षक जो स्नातकोत्तर में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हों, वे अपना बायोडेटा व अन्य आवश्यक दस्तावेज सहित आवेदन शुक्रवार 14 सितम्बर तक कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं।
कोचिंग कार्य के लिए नियमानुसार प्रति घंटा 300 रुपये के मानदेय का भुगतान किया जाएगा। कोचिंग सेंटर भी उक्त अहर्ताधारी अपनी टीम के साथ आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही विद्यालय में गणित व विज्ञान विषय हेतु अतिथि शिक्षकों की भी आवश्यकता है।