सुशासन पर किये गये प्रयासों पर 16 राज्यों के अधिकारियों ने की चर्चा
उज्जैन । भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक-शिकायत विभाग द्वारा राज्य लोकसेवा अभिकरण के सहयोग से सुशासन में सुधार के उद्देश्य से दो-दिवसीय रीजनल कॉन्फ्रेंस में देश के 16 राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में नीति आयोग के सलाहकार श्री राकेश रंजन ने देश के 117 महत्वाकांक्षी जिलों को विकसित करने के लिये कार्य-योजना पर प्रस्तुतिकरण देकर उसके बारे में विस्तार से चर्चा की।
चण्डीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के सीईओ श्री हरीश नायर ने स्लम क्षेत्र को पक्के मकानों में पुन: स्थापित करने के लिये की गयी पहल की जानकारी दी। उड़ीसा के विशेष सचिव श्री आर.एन. पलई ने कॉलेज एडमिशन मैनेजमेंट को पूरी तरह से ऑनलाइन बनाने की जानकारी दी।
एनआईसी के वरिष्ठ तकनीकी संचालक श्री सुनील जैन ने मध्यप्रदेश द्वारा पंचायती राज ग्रामीण विकास के अंतर्गत पंच परमेश्वर पोर्टल का प्रस्तुतिकरण किया। सम्मेलन में राज्य लोक सेवा अभिकरण के कार्यपालक संचालक श्री बी. चन्द्रशेखर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।