top header advertisement
Home - उज्जैन << 25 सितम्बर को नेशनल रूरल आई.टी. क्विज प्रतियोगिता

25 सितम्बर को नेशनल रूरल आई.टी. क्विज प्रतियोगिता


 

    उज्जैन । प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिये नेशनल रूरल आई.टी. क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता शाला और राज्य स्तर पर आयोजित की जा रही है।

    प्रतियोगिता टाटा कंसलटेंसी सर्विस (टीसीएस) के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में अध्ययनरत् कक्षा 10वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिये आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में केवल शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। प्रदेश में 20 सितम्बर से पहले विद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालय की दो टीम का चयन राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता के लिये होगा। राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता 25 सितम्बर को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक भोपाल के टी. टी. नगर स्थित मॉडल स्कूल में होगी। प्रदेश स्तर पर क्विज प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम को इस वर्ष नवम्बर माह में बैंगलूरू में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा।     प्रतियोगिता के संबंध में अन्य जानकारी श्री सोनू शाह के मोबाईल नम्बर 9302597019 पर प्राप्त की जा सकती है। प्रतियोगिता के आयोजन में कर्नाटक राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी, बायोटेक्नॉलोजी विभाग भी मदद कर रहा है। आई.टी. क्विज के संभावित प्रश्न एवं उत्तर educationportal.gov.in पोर्टल पर भी उपलब्ध करवाये जा रहे हैं।

Leave a reply