विद्यार्थियों को सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर, दो दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण सम्पन्न
उज्जैन । आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम ए. एम. ई. एक्स. के अंतर्गत एस. डी. आर. एफ. इन्दौर की टीम के द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण के कार्यक्रम का आयोजन उज्जैन में किया गया। प्रथम दिवस 10 सितम्बर को पॉलिटेक्नीक कॉलेज में 60 विद्यार्थियों को और द्वितीय दिवस 11 सितम्बर को सरस्वती शिशु मंदिर में 250 विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन के गुरु सिखाए गए।
प्रशिक्षण के दौरान टीम के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन के अंतर्गत राहत व बचाव कार्य से संबंधित जैसे बाढ़ आपदा, भूकम्प आपदा, सड़क दुर्घटना, आगजनी आदि के दौरान बचाव व राहत कार्य का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण प्लाटून कमांडर श्री राजकुमार कटारे व अन्य 08 जवानों के द्वारा दिया गया। दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान उज्जैन जिला इकाई की कम्पनी कमांडर श्रीमती मीनाक्षी चौहान प्लाटून कमांटर श्री के.एल. शिन्दे, श्री देवीसिंह परते, श्रीमती रुबी यादव एवं होमगार्ड के जवान उपस्थित थे।