top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन से 300 यात्री जगन्नाथपुरी के लिए स्पेशल ट्रेन से हुए रवाना

उज्जैन से 300 यात्री जगन्नाथपुरी के लिए स्पेशल ट्रेन से हुए रवाना


ujjain @ मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के अंतर्गत प्रदेश के 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को प्रदेश के बाहर के निर्धारित तीर्थ-स्थानों में से किसी एक स्थान की यात्रा के लिए राज्य सरकार सहायता देती है। इसी क्रम में उज्जैन से जगन्नाथपुरी की यात्रा हेतु विशेष ट्रेन रवाना हुई। जगन्नाथ की यह यात्रा आज 12 सितंबर से प्रारम्भ होकर 18 सितंबर को समाप्त होगी। इस तीर्थ दर्शन यात्रा में उज्जैन जिले से 300 यात्री शामिल हुए है।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत उज्जैन जिले के विभिन्न तहसीलों के श्रद्धालुओ को यात्रा का मौका मिल रहा है। सभी तीर्थयात्रीयो को लेकर जगन्नाथ दर्शन यात्रा की ट्रेन आज उज्जैन से रवाना हुई। यात्रा के प्रारम्भ होने से पहले सम्बंधित विभाग के अधिकारीयो द्वारा यात्रियों की पहचान स्थापित कर उन्हें यात्रा हेतु टिकिट वितरित किए गए।

        तीर्थ दर्शन यात्रा के उज्जैन यात्रा प्रभारी विजय महाजन ने बताया कि उज्जैन जिले के 300 यात्री इसमें शामिल हुए है। इनका चयन लॉटरी से हुआ है। यह ट्रेन नीमच से चली है। जिसके बाद  उज्जैन के यात्री भी इसी ट्रेन में बैठें है। 6 दिन की इस यात्रा में सभी यात्रियों को नि:शुल्क भोजन व अन्य व्यवस्थाएं रहेगी।

Leave a reply