top header advertisement
Home - उज्जैन << तीज महोत्सव में चुनी जाएगी तीज क्वीन, 10 सर्वश्रेष्ठ महिलाएं होंगी सम्मानित

तीज महोत्सव में चुनी जाएगी तीज क्वीन, 10 सर्वश्रेष्ठ महिलाएं होंगी सम्मानित


 

आज रात 8 बजे से टॉवर चौक पर होगा भजन संध्या, गीत, संगीत, लोकगीत, सामूहिक अंताक्षरी का आयोजन
उज्जैन। ठहाका सम्मेलन परिवार द्वारा आज फ्रीेंज में तीज महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज 12 सितंबर रात 8 बजे से टॉवर चौक फ्रीगंज में यह आयोजन होगा जिसमें भजन संध्या, गीत-संगीत, लोकगीत, सामूहिक अंताक्षरी होगी। तीज महोत्सव का विशेष आकर्षण तीज क्वीन प्रतियोगिता रहेगी। साथ ही रोचक सवाल-जवाब के साथ कई पुरस्कार वितरित किये जाएंगे। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही शहर की 10 सर्वश्रेष्ठ महिलाओं का सम्मान भी इस अवसर पर किया जाएगा। 
ठहाका सम्मेलन परिवार के प्रमुख डॉ. महेन्द्र यादव ने बताया कि महिलाओं को ध्यान में रखकर तीज महोत्सव की रूपरेखा तैयार की गई है। विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही शहर की 10 सर्वश्रेष्ठ महिलाएं डॉ. अंशु घोष चिकित्सक, ममता मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता, वर्षा मरमट शिक्षिका, पदमजा रघुवंशी, खुश्बू पांचाल कला के क्षेत्र में, ममता बैंडवाल अधिवक्ता, संध्या अग्रवाल गायिका, मीना जूनवाल राजनीति, माया राजेश त्रिवेदी, अंजू जाटवा, ज्योति सेन व्यवसायी को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में विधायक डॉ. मोहन यादव, पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू, डॉ. शिव शर्मा, प्रेमसिंह यादव, अशोक भाटी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ, डॉ. हरीशकुमारसिंह, शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराके उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील हरीसिंह यादव, ललित लुल्ला, सफदर बेग, शुभम अरोरा, अमित नीमा, आशीष खंडेलवाल, गोविंद चांदवानी, मनोज तारानी, मुनव्वर बेग, संजय शर्मा, प्रभात शर्मा, नीलू रायकवार, ज्वलंत शर्मा, अमित शर्मा, रोहित चौहान, राशि पटेरिया, वैशाली शुक्ला, अनामिका शर्मा, हनुमानप्रसाद शर्मा सहित समस्त ठहाका परिवार ने की है। 

Leave a reply